Thursday, May 15, 2025

Jokes 15 May 2025

 

बैंक की केशियर ने खिड़की पर खड़े आदमी को कहा 'पैसे नहीं हैं'!
ग्राहक: और दो मोदी माल्या को पैसा, सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश में!
कैशियर ने खिड़की में से हाथ निकाला और उसकी गर्दन दबोच कर कहा: अबे 'साले बैंक में तो है तेरे खाते में नहीं है' भिखारी !!!

Offline रहता हूं तो सिर्फ दाल, रोटी, नौकरी एवं परिवार की ही चिंता रहती है,
Online होते ही धर्म, समाज, राजनीती, देश, विश्व और पूरे ब्रह्माण्ड की चिंताए होने लगती है!!!

संता: तुम्हें लड़की वाले देखने आ रहे हैं सैलरी ज्यादा बताना।

लड़की के पिता पप्पू से: बेटा कितना कमा लेते हो?

पप्पू: जी वैसे तो मेरी सैलरी 1.5 लाख है लेकिन कट कटा के 8000 मिल जाते हैं!!!

डॉक्टर - कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज - जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है. बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं.
डॉक्टर - बहुत बढ़िया... और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं?
मरीज - जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है.

source: santabanta.com

Saturday, December 21, 2024

Thursday, December 19, 2024

Film Reveiw: Devara

 A very lengthy film. 

Image from Times Of India


As the heading says it, this is a very lengthy film of 2 hours 50 minutes. It starts on a very high note and all major cast members of film start to appear, promising a good watch, plot also starts to thicken but as the film progresses, the shift of moral in protagonist and other characters, make it a duel between good and evil. 

From this point the original story is lost somewhere and film turns into a typical South Indian film with screenplay elements reappearing from different previous films. 

With the beginning of second half, it becomes unwatchable, all the interest or captivity that has been created till now, is vanished, it is like you have started watching a different film. 

And there I stopped watching it. 

Saif Ali KhanN. T. Rama Rao Jr. are the two main pillars of this film. 

Prakash Raj is very apt as a story teller. Abhimanyu Singh has  very small screen time but impresses. 

Saturday, May 11, 2024

एक छोटी सी कहानी – अपना 100% दो।

 एक बार की बात है कि एक बच्चा और एक बच्ची दोनों एक बीच के किनारे खेल रहे थे लड़के के पास कुछ मार्बल्स के टुकड़े थे, और लड़की के पास कुछ मिठाइयां थे। 

फिर उस बच्चे ने उस बच्ची से बोला कि अगर तुम यह मिठाइयां मुझे दोगी तो मैं मेरा सारा मार्बल का टुकड़ा तुमको दे दूंगा। और वह बच्ची मान गई।

फिर उसे बच्चों ने अपने पास सबसे खूबसूरत और बड़े मार्बल के टुकड़े को अपने पास रख दिया और बाकी के बच्चे जितने मार्बल के टुकड़े उसने उस बच्ची को दे दिया।

फिर उसे बची ने जिस तरह वादा किया था, कि पूरा मिठाई उसको दूंगी, तो उसने अपना सारा मिठाई उस लड़के के हवाले कर दिया। 

उस रात तो वो बची बहुत अच्छे नींद से सोई, लेकिन वह बचा इस फिक्र में पूरी रात ठीक से सो नहीं पाया, कि जिस तरह मैंने अपना बेस्ट यानी खूबसूरत और बड़ी मार्बल्स अपने पास रख लिए थे,

कहीं इस लड़की ने अपने सबसे बेहतरीन मिठाई अपने पास तो नहीं रख लिए। इसने मुझे धोखा तो नहीं दिया। इस फिक्र में पूरी रात सोचता रहा। 

इस कहानी से हमे सिख मिलती हैं :- अगर आप अपने रिलेशनशिप में हंड्रेड परसेंट नहीं दोगे, तो आप हमेशा अपने रिलेशनशिप में डाउट करोगे। तो अपने रिलेशनशिप में हंड्रेड परसेंट दीजिए। 

source