Tuesday, May 26, 2020

End of Lallan Chaddi, Part 1


लल्लन चड्डी का अंत! भाग-एक 

लल्लन को अपने अस्पताल के प्रबंधन से अनगिनत शिकायतें थी, उसे लगता था की प्रबंधन काफी सुस्त, लाचार और अयोग्य है.
जब भी कोई मरीज या उसके परिजन अपना रोष लल्लन की कार्यप्रणाली के प्रति  व्यक्त करते तो लल्लन को लगता की अस्पताल का प्रबंधन उसकी सहायता और रक्षा नहीं कर रहा है या किसी को भी लल्लन के प्रति असंतोष जाहिर नहीं करना चाहिए, क्यूंकि कोई भी गलती लल्लन की नहीं अपितु अस्पताल प्रबंधन की है.

एक बार सेठ भंगारवाला की धर्म पत्नी को तेज बुखार आ गया, पुरे कसबे में सिर्फ एक ही अस्पताल होने के कारण उन्हें लल्लन के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लल्लन ने बिना किसी से पूछे, उनके इलाज की जिम्मेदारी स्वयं उठा ली, बड़े डाक्टर साहब लल्लन की खामियों और लापरवाही से भली भाँती वाकिफ थे अत: उन्होंने लल्लन को कहा की वो सेठानी जी की जगह किसी अन्य रोगी का ध्यान रखे पर लल्लन जिद पकड़ कर बैठ गया, सेठ भंगारवाला को अपने हाथ के फोड़े वाला कांड याद आ गया और उन्होंने डाक्टर व अन्य लोगों से विनती की किसी भी प्रकार लल्लन को उनकी पत्नी की देख रेख की जिम्मेदारी नहीं दी जाए परन्तु लल्लन अस्पताल में रोने धोने लग गया, कहने लगा की सेठानीजी उसकी माँ के समान है, यदि उसे सेठानीजी का इलाज करने नहीं दिया गया तो वो रो रो कर अपने प्राण त्याग देगा. ऐसा नहीं था की उसे सेठानीजी से कोई विशेष मोह था, अपितु उसे लगा की वो सेठानी जी के इलाज और देख रेख के नाम पर सेठ भंगारवाला से मोटी धनराशि इनाम स्वरुप वसूल लेगा.
उसके हठ के आगे सभी मजबूर हो गए और नहीं चाहते हुए भी उसे इजाजत दे दी गयी. बड़े डाक्टर साहब ने सबसे पहले कुछ इंजेक्शन लिखे, लल्लन ने पर्चा देखा और सिर्फ सिरिंज एवं डिस्टिल्ल्ड वाटर मंगवाया और बिना दवाई मिलाए सिर्फ पानी का इंजेक्शन सेठानी जी को लगा दिया, लल्लन सेठ जी से बोला “यदि कोई और नर्स, डाक्टर या कम्पाउन्डर होता तो बड़ी बेरहमी से इंजेक्शन ठोक देता, सेठानी का कमजोर शरीर शायद नहीं झेल पाता और उनकी जान भी जा सकती थी, मैंने बड़े अहिस्ते और नाजुक हाथ से लगाया है और सेठानी के प्राणों की रक्षा की है, आपको खुश होकर मुझे दो हजार रूपये इनाम देना चाहिए” सेठ को यह सुनकर चक्कर आने लागे उसने कहा “भाई लल्लन इनाम की बात बाद में करना पहले यह बताओ की तुमने इंजेक्शन में दवाई क्यूँ नहीं मिलाई और सिर्फ पानी का इंजेक्शन क्यूँ लगाया?”
तो लल्लन बोला “बुखार की वजह से इनका शरीर अभी कमजोर है,

Saturday, February 1, 2020

Rajendra Kumar and Vaijyanti Mala dancing on Galal Kar Di

Found these two videos, which are slightly different version of each other, and they feature yesteryear's heartthrob Vyjayanthimala and Jubilee Star Rajendra Kumar dancing on Galla Kar Di, obviously this is a parody/dubbing intended for amusement only.
But the videos are worth watching



We are also presenting the original song Kaise Samjhaoon Badi Nasamajh Ho from 1966 film Suraj


Friday, January 31, 2020

Review of Nivea Hand Cream


One of the most common problem of winters is dried hands, as a result of skin loosing moisture, back of palms become rough. There are many remedies and products for this problem, but we tried Nivea Hand Cream (Refreshing for dry skin) and here we will write an honest, non-paid and unbiased opinion about it.





It is priced at 90 INR for 75 ml (75g) (amazon URl). And believe us, quantitatively this is way too much for one person’s use.
It is highly concentrated, only a few splashes are enough to cover a large section of skin.
Applying it 3-4 times over a period of 2-3 days yields magnificent results irrespective of amount of dryness/roughness of hands. For better results apply after shower or washing hands after using toilet, most importantly before stepping outside.  
Can be applied at both on the palms and back of them.