Friday, December 29, 2017

Thursday, December 28, 2017

Lallan Chaddi's Passion


लल्लन चड्डी का जुनून

लल्लन चड्डी कई चीज़ों को लेकर जुनून परस्त था परंतु सबसे अधिक उसे अपने क़सबे की खोखो टीम के प्रति निष्ठा थी। उसका ऐसा दावा था की वो अपने ज़माने में खोखो का सबसे धुरंधर खिलाड़ी था। लेकिन क़सबे के अधिकारियों के अनुसार लल्लन जी के खोखो खेलने का कोई भी अधिकारिक रिकार्ड उनके पास नहीं था। और ना ही क़सबे के किसी खोखो खिलाड़ी या कोच को उसके बारे में कोई जानकारी थी। जब लोगों ने उससे पूछा की तुम्हारा कोई रिकार्ड या रजिस्टरेशन नहीं है तो तुमने कब, कैसे, कहाँ और किसके साथ खोखो खेली? तो लल्लन ने बताया कि एक ऐसा गुप्त संगठन है जो क़सबे में खोखो के प्रति बहुत ही गम्भीर है। वो उस संगठन में एक सेना के जनरल के समान ओहदे पर है और उसने उसी संगठन की तरफ़ से गुप्त रूप से क़सबे की खोखो टीम में शामिल होकर 25 वर्ष पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय खोखो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया और पूरे विश्व में अपने खोखो का डंका बजवाया था (यह अलग बात है की लल्लन जी के क़सबे में खोखो की टीम की अधिकारिक स्थापना 3 वर्ष पूर्व ही हुयी थी।) उनकी इस प्रतिस्पर्धा में अमरीका, रूस, चीन, मंगोलिया, जापान, ऑस्ट्रेल्या, कनाडा, जर्मनी और ब्रिटेन की टीमें बड़े लम्बे चौड़े और फ़ुर्तीले खिलाड़ियों के साथ आयी थी पर लल्लन की ट्रेनिंग के आगे कोई टिक नहीं पाया, क्यूँकि संगठन ने एक बहुत ही ज़्यादा प्रशिक्षित कमांडो को उनका कोच नियुक्त किया था इस कमांडो ने टीम को

Tuesday, December 26, 2017

5 Delicious Recipes Of Oats In Hindi




Oats जिन्हें हम हिंदी में जई के नाम से जानते हे स्वास्थय के लिए बहुत लाभकारी होते हे जेसे की cholesterol घटाने में oats रामबाण औषधि सिद्ध हुए हैं. इसके अलावा oats diabetes और वजन  को नियंत्रित करने में सक्षम हे अन्य अनुसंधानों से पता चला हे की oats खुश्की और स्मरण शक्ति के लिए भी लाभकारक हे. (Source)
आप निचे दिए गए recipes  के द्वारा oats के मजेदार व्यंजन बना कर अपने परिवार सहित उनका आनंद ले सकते हैं. 


 
Source : FoodFood

 Source : FoodFood

Friday, December 22, 2017

Lallan Chhaddi And Payment


ललन चडी का पेमेंट
जैसे की हम पहले बताचुके हे की ललन चडी पेशे से कम्पाउण्डर था (परन्तु खुद को डॉक्टर होने का दावाकरता था) कुछ लोग उसे कभी-कभी अपने घरो पर मरहम-पटटी या इंजेक्शन लगाने बुलाते थे  
एक दिन ललन चडी के कसबे में रहने वाले कबाड़/भंगार के सबसे बड़े व्यापारी श्री जुना भाई भंगारवाला के हाथ में एक फोड़ा हो गया, किस्मत से ललन का बड़ा भाई फक्कड़ चडी जुना भाई भंगारवाला के यहाँ पर लोहा कूटने का काम करता था उसका का दावा था की उसने अपने तंत्र-मंत्र करने की सारी सिद्धियाँ वहा काम करते करते ही प्राप्त हूयी थी और उनी सिद्धियों के बल पे फक्कड़ चडी ने जुना भाई भंगारवाला को एक मामूली आदमी से कबाड़ का बेताज बादशाह बना दिया था. जब जुना भाई के हाथ में फोड़ा हुआ तो फकड़ चडी ने जुना भाई को ललन से मिलने की सलाह दी. जुना भाई ने ललन को घर पे बुलाया और अपना हाथ दिखाया. ललन ने कहा में ये बिलकुल ठीक कर दुंगा आप चिंता न करे पर मेरा इलाज थोडा लम्बा चलेगा परन्तु उसके बाद जीवन में आपको कभी फोड़ा नही होगा जुना भाई बात मान गए बोले ठीक हे इलाज शुरू कर दो पर ये बताओ की तुम्हारी फीस कितनी होगी? ललन ने कहा फीस का तो क्या हे ले लंगे आप तो घर के ही आदमी हे बस अगली बार जब चुनाव हो तब आप मेरा राजनीतिक और आर्थिक रूप से गृह मंत्री बनने के लिए समर्थन कर देना. जुना भाई हंसने लगे उन्हें लगा ललन मजाक कर रहा हे परन्तु ये ललन की हार्दिक इच्छा थी और उसे लगा की उसे जुना भाई का राजनीतिक और आर्थिक समर्थन मिल गया हे
अब ललन ने अपना इलाज शुरु किया उसने जुना भाई के बच्चो को बोला जाहओ और शहर के सबसे गंदे नाले और गटर का पानी लेकर आओ. उसने वो पानी लिया

Thursday, December 21, 2017

Open Letter to Hollywood

  



हॉलीवुड के नाम एक खुला संदेश प्रिय हॉलीवुड हम भारतीय तुम्हारी फिल्मे देखना पसंद करते हे और तुम भी हमारे उपर फिल्म बनाना पसंद करते हो परन्तु जिस तरह से भारतीय लोगो को अपनी फिल्मो में भूखा, नंगा, गरीब और कमजोर दिखाते हो ये बात हमें बहुत चुभती हे तुम्हारा ये चित्रण बहुत गलत हे खास करके हमें पतला, दुबला और कमजोर दिखाना क्योंकी हकीकत में हम लोग ठीक ठाक मोटे ताजे हे उदाहारण के लिए तुम हमारी फिल्मो के प्रसिद कलाकार ऋषि कपूर, सतीश कौशिक, सतीश शाह और राम कपूर इत्यादि को देख लो. अत: देव पटेल जेसे कलाकार को अपनी फिल्मो में लेना बंद करो    

Saturday, December 16, 2017

Lallan Chaddi and Animal Violence



ललन चडी और पशु हिंसा 


एक बार ललन चडी को शहर के सबसे रईस व्यक्ति ने एक बड़ी ही भव्य नॉन-वेज दावत का न्योता दिया हमेशा की तरह उसने बहुत ना नुकर की (यह भी पढ़े लल्लन चड्डी और भोजन का न्यौता) लेंकिन वो आखिरकार मुफ्त का नॉन-वेज खाने के लालच के आगे हार गया और दावत मे पहुँच गया.

जेसे ही ललन चडी दावत में पहुंचा तो दावत देने वाले ने उसका स्वागत किया. इज्जत मिलते ही ललन ने कहा की वैसे

Wednesday, December 6, 2017

Lallan Chaddi and Feast

लल्लन चड्डी और भोजन का न्यौता



लल्लन को जब कभी कोई भोजन के न्योता देने आता तो वो कहता की - देखूँगा मैं आ पाउँगा के नहीं , मैं बहोत ज़िम्मेदारी वाले काम मैं हुँ । फिर वो जिससे भी मिलता उससे कहता की , आपको अमुक व्यक्ति ने न्योता दिया या नहीं ? फिर उस व्यक्ति को कहता की - मुझे तो उसने दिल से बुलाया नहीं , मैं तो नहीं जाऊँगा , और मेरी

Friday, December 1, 2017

Lalan Chaddi as Medical Practitioner


ललन चडी और उसका ईलाज

ललन चडी कम्पाउण्डर होने की वजह से कुछ लोगो का बड़े ही असाधारण तरीके से इलाज करता था उदाहरण केंसर के मरीज को तंबाकू से स्नान करने की सलाह दी जाती थी, कारण ललन जी कहते थे