Thursday, December 21, 2017

Open Letter to Hollywood

  



हॉलीवुड के नाम एक खुला संदेश प्रिय हॉलीवुड हम भारतीय तुम्हारी फिल्मे देखना पसंद करते हे और तुम भी हमारे उपर फिल्म बनाना पसंद करते हो परन्तु जिस तरह से भारतीय लोगो को अपनी फिल्मो में भूखा, नंगा, गरीब और कमजोर दिखाते हो ये बात हमें बहुत चुभती हे तुम्हारा ये चित्रण बहुत गलत हे खास करके हमें पतला, दुबला और कमजोर दिखाना क्योंकी हकीकत में हम लोग ठीक ठाक मोटे ताजे हे उदाहारण के लिए तुम हमारी फिल्मो के प्रसिद कलाकार ऋषि कपूर, सतीश कौशिक, सतीश शाह और राम कपूर इत्यादि को देख लो. अत: देव पटेल जेसे कलाकार को अपनी फिल्मो में लेना बंद करो    

No comments:

Post a Comment