Saturday, June 22, 2013

पति या...

जीतो: मैं किसी ऐसे खुशमिजाज व्यक्ति से शादी करना चाहती हूं जो अच्छा गाता हो, बढि़या डांसर हो, मुझे रोज नई-नई जगह दिखाए हर हफ्ते पिक्चर दिखाये, दुनिया भर की बातें करे।

मैं जब बोलने को कहूं तो बोले और चुप रहने को कहूं तो चुप हो जाये।

प्रीतो: मेरे खयाल से तुम्हें पति की नहीं, टेलीविजन सेट की आवश्यकता है।

No comments:

Post a Comment