Showing posts with label hindi. Show all posts
Showing posts with label hindi. Show all posts

Saturday, May 11, 2024

एक छोटी सी कहानी – अपना 100% दो।

 एक बार की बात है कि एक बच्चा और एक बच्ची दोनों एक बीच के किनारे खेल रहे थे लड़के के पास कुछ मार्बल्स के टुकड़े थे, और लड़की के पास कुछ मिठाइयां थे। 

फिर उस बच्चे ने उस बच्ची से बोला कि अगर तुम यह मिठाइयां मुझे दोगी तो मैं मेरा सारा मार्बल का टुकड़ा तुमको दे दूंगा। और वह बच्ची मान गई।

फिर उसे बच्चों ने अपने पास सबसे खूबसूरत और बड़े मार्बल के टुकड़े को अपने पास रख दिया और बाकी के बच्चे जितने मार्बल के टुकड़े उसने उस बच्ची को दे दिया।

फिर उसे बची ने जिस तरह वादा किया था, कि पूरा मिठाई उसको दूंगी, तो उसने अपना सारा मिठाई उस लड़के के हवाले कर दिया। 

उस रात तो वो बची बहुत अच्छे नींद से सोई, लेकिन वह बचा इस फिक्र में पूरी रात ठीक से सो नहीं पाया, कि जिस तरह मैंने अपना बेस्ट यानी खूबसूरत और बड़ी मार्बल्स अपने पास रख लिए थे,

कहीं इस लड़की ने अपने सबसे बेहतरीन मिठाई अपने पास तो नहीं रख लिए। इसने मुझे धोखा तो नहीं दिया। इस फिक्र में पूरी रात सोचता रहा। 

इस कहानी से हमे सिख मिलती हैं :- अगर आप अपने रिलेशनशिप में हंड्रेड परसेंट नहीं दोगे, तो आप हमेशा अपने रिलेशनशिप में डाउट करोगे। तो अपने रिलेशनशिप में हंड्रेड परसेंट दीजिए। 

source

Tuesday, May 7, 2024

Hindi Jokes

 अगर 35-36 की उम्र तक तुम

किसी के बाबू-शोना नहीं बन पाए हो...
.
तो
.
समझ लो तुम सिर्फ
जनगणना के लिए ही पैदा हुए हो...!

पति - पुलिसवाले की बीवी होकर
उसी की जेब से पैसे चुरा रही हो...!
.
.
.
पत्नी - ये लो दस रुपये,
मामले को यहीं रफा-दफा कर दो...!

चिंटू - यार तूने इतने छोटे-छोटे बाल क्यों कटवाए...?
.
.
.
पप्पू - नाई के पास तीन रुपये खुल्ले नहीं थे, तो 
मैं बोला- तीन रुपये की और काट दे...!


पति- इस महीने में तुम्हें और पैसे नहीं दूंगा. पत्नी- आप बस मुझे 500 रुपए उधार दे दीजिए..आप की तनख्वा मिलने पर मैं आपको पैसे वापस कर दूंगी.

Sunday, August 27, 2023

27 August Jokes

अब वो दिन दूर नहीं जब पति-पत्नी के बीच डिजिटल लड़ाई कुछ इस तरह होगी

बीवी- ना जाने कौन-सी घड़ी में मैंने तुम्हारी Friend request accept की थी ।
पति- पत्थर पड़ गये थे मेरी अक्ल पे जो तुम्हारी DP को Nice Pic कहा था ।
बीवी- मेरी अक्ल पे भी परदा पड़ा था जो तुम्हारी Pic पे Handsome Look का comment किया था ।
पति- अच्छा होता तुम्हें उसी वक्त unfriend कर देता...
बीवी- मैंने भी उसी वक्त तुम्हें Block किया होता तो आज ये दिन ना देखना पड़ता ।

 

टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?

गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम।

टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं।

गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो..!!

 

बंता- तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकते हो
संता (कुछ पल सोचकर कहा)- मैं 6 केले खा सकता हूँ।
बंता ने हँसते हुए जवाब दिया- गलत जवाब दोस्त,
पहला केला खा लेने के बाद तुम्हारा पेट खाली कहां रहेगा !?
इसलिए खाली पेट होने पर तुम केवल
एक ही केला खा सकते हो। 
संता घर पहुंचा और जाते ही बीवी से सवाल किया
तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकती हो?
बीवी- मैं 4 केले खा सकती हूँ।
संता (निराश स्वर में बोला)- अगर 6 कहती तो
एक मस्त का Jokes सुनाता तुझे

 

Offline रहता हूं तो सिर्फ दाल, रोटी, नौकरी एवं
परिवार की ही चिंता रहती है
Online होते ही

धर्म, समाज, राजनीती, देश, विश्व
और पूरे ब्रह्माण्ड की चिंताए
होने लगती है
आम भारतीय नागरिक