ललन चडी: परीचय
आइये आपका परिचय ललन चडी नाम की हस्ती से करवाते है
ललन चडी एक कस्बे मे एक नीजी हॉस्पिटल मे कम्पाउण्डर था परन्तु वो स्वयं को सर्जन से भी अधिक काबिल मानता था उसकी पढाई की डिग्री ना किसी न देखी थी न उसने दिखाई थी और हॉस्पिटल के काबिल डॉक्टरों को वो वार्डबॉय से भी गया बीता समझता था जब भी डॉक्टर किसी का सफलता पूर्वक इलाज या ऑपरेशन करता था तो उसे लगता था की ये डॉक्टर की खुशकिस्मती की वजह से हो गया. और ललन चडी किसी को इंजेक्शन भी लगाता तो उस मरीज कई अन्य प्रॉब्लम जेसे की इंजेक्शन लगने के बाद फुंसियाँ, खाज, आदि हो जाती और उसके मरीज जब शहर के बड़े हॉस्पिटल जाते तो वहा के डॉक्टर ललन चडी कई इलाज को ग़लत बताते तो ललन चडी को बड़ी तकलीफ होती थी. उसका permanent उत्तर होता था की उन डॉक्टरों को कुछ नही आता उन्हे medical science की कोई जानकारी नही है. ललन चडी के परिवार मे उससे बड़ा एक भाई व दो छोटे भाई है
आइये उनका संक्षिप्त परिचय करा दे
बड़ा भाई, नाम फकड़ चडी : व अपने आप को झाड फूंक करने वाला एक बोहत बड़ा तांत्रिक कहता था वो टकला भी था
तिसरे नंबर का भाई, नाम बबन चडी : व डांस टीचर था परतु खुद को Michael Jackson का गुरु बताता था
चौथे नंबर का भाई, नाम खलन चडी : उसकी गाव मे पंचर बनाने की दुकान थी पर वो खुद को फरारी रेस कार का प्रमुक इंजिनियर व डिज़ाइनर होने का दावा करता था
ललन चडी के परिवार के बाकी लोगों मे उसकी पत्नी व दो बेटे थे.
ललन चडी का नाम ललन चडी इस बात से पड़ा के वो रोज सुबह मूंह अंधरे तालाब के पास बड़ा सा धारियों वाला चड्डा पहन कर अपने मित्रों के साथ कसरत करने जाता था परन्तु उसे व उसके साथियों को कसरत करते किसी ने नही देखा अत: ललन का नाम ललन चडी पड़ गया. और बाकी लोगो ने इनके पूरे परिवार को चडी उपनाम दे दिया
नोट: वर्णित समस्त पात्र, घटनाओ, कहानिया, किस्से, आदि काल्पनिक है. यदि किसी व्यक्ति से इसकी समानता होती है,तो उसे मात्र एक सयोग माना जायेगा.
Complete series here/ सम्पूर्ण श्रंखला के लिए यहाँ क्लिक करें
No comments:
Post a Comment