Thursday, May 15, 2025

Jokes 15 May 2025

 

बैंक की केशियर ने खिड़की पर खड़े आदमी को कहा 'पैसे नहीं हैं'!
ग्राहक: और दो मोदी माल्या को पैसा, सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश में!
कैशियर ने खिड़की में से हाथ निकाला और उसकी गर्दन दबोच कर कहा: अबे 'साले बैंक में तो है तेरे खाते में नहीं है' भिखारी !!!

Offline रहता हूं तो सिर्फ दाल, रोटी, नौकरी एवं परिवार की ही चिंता रहती है,
Online होते ही धर्म, समाज, राजनीती, देश, विश्व और पूरे ब्रह्माण्ड की चिंताए होने लगती है!!!

संता: तुम्हें लड़की वाले देखने आ रहे हैं सैलरी ज्यादा बताना।

लड़की के पिता पप्पू से: बेटा कितना कमा लेते हो?

पप्पू: जी वैसे तो मेरी सैलरी 1.5 लाख है लेकिन कट कटा के 8000 मिल जाते हैं!!!

डॉक्टर - कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज - जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है. बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं.
डॉक्टर - बहुत बढ़िया... और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं?
मरीज - जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है.

source: santabanta.com

Saturday, December 21, 2024